वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक आज हरदा में….

वैश्य महासम्मेलन की संभागीय बैठक आज हरदा में….

वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों का होगा सम्मान

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। वैश्य समाज के सबसे बड़े संगठन मध्य प्रदेश वैश्य महासम्मेलन की संभागीय इकाई नर्मदापुरम का संभागीय सम्मेलन हरदा जिला में आज 16 अप्रैल रविवार को आयोजित किया गया है। संभागीय बैठक में जिले के वैश्य समाज के जनप्रतिनिधियों का सम्मान वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन की उपस्थित में किया जाएगा। 

IMG 20230414 WA0263

आयोजन की जानकारी देते हुए वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र जैन एवं संभाग प्रभारी आलोक गोयल ने बताया कि आयोजन में महासम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष, मध्य प्रदेश शासन के पूर्व कैबिनेट मंत्री उमाशंकर गुप्ता सहित संरक्षक राजीव खंडेलवाल, प्रदेश संगठन मंत्री सुधीर अग्रवाल, प्रदेश महामंत्री भगवान दास अग्रवाल की उपस्थिति रहेगी। बैठक में हरदा जिला इकाई का जिला सम्मेलन भी आयोजित किया गया है। नगर के इंदौर रोड़ स्थित होटल सिद्वोदय पैलेस में रविवार को आयोजित बैठक प्रातः 10 बजे से प्रारंभ होगी जो अपरांहन 3:00 बजे समाप्त होगी। इस दौरान क्रमबद्ध रूप में आयोजन सम्पन्न किया जायेगा । बैठक में नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर ओर हरदा जिले के वैश्य समाज के पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। बैठक के पश्चात दोपहर 2.00 बजे प्रदेश अध्यक्ष द्वारा नगर के पत्रकारों के साथ प्रेस वार्ता की जावेगी। 

1679382489 picsay

वैश्य महासम्मेलन के जिला प्रभारी केशव बंसल, युवा ईकाई संभागीय अध्यक्ष दीपक नेमा, जिला प्रभारी दिलीप सिंहल, जिलाध्यक्ष राजीव जैन, महिला इकाई जिला प्रभारी उषा गोयल, महिला इकाई अध्यक्ष रेणु जैन, ने सभी अपेक्षित सदस्योंसे आयोजन समिति ने सहभागिता का आग्रह किया है। आयोजन में सहभागिता के लिए महासम्मेलन की सभी इकाईयों द्वारा प्रतिदिन क्रमबद्ध रूप में आगंतुकों को आमंत्रित करने मोबाइल पर बात की जा रही है ।

1679231255 picsay
Scroll to Top