लाड़ली बहना सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य अतिथ्य में 19 अप्रैल को रहटगांव में

लाड़ली बहना सम्मेलन मुख्यमंत्री श्री चौहान के मुख्य अतिथ्य में 19 अप्रैल को रहटगांव में

सांसद श्री उइके व विधायक श्री शाह ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । सांसद डी.डी. उइके ने टिमरनी विधायक संजय शाह के साथ सोमवार को रहटगांव पहुँचकर लाड़ली बहना हितग्राही सम्मेलन की तैयारियों का जायजा भी लिया। उन्होने एकलव्य आवासीय विद्यालय के पास स्थित कार्यक्रम स्थल का दौरा कर उन्होने वाहन पार्किंग स्थल, हेलीपेड, बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, बैरिकेटिंग व्यवस्था को देखा। 

FB IMG 1681742614774

सांसद श्री उइके ने इस दौरान निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी लोगों के बैठने की बेहतर व्यवस्था की जाए। उन्होने कार्यक्रम स्थल पर सभी के लिये ठण्डा पानी उपलब्ध कराने तथा विभिन्न स्थानों पर एल.ई.डी. टीवी लगवाने के लिये भी कहा। विधायक श्री शाह ने इस दौरान निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले सभी लोगों की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाए। इस दौरान कलेक्टर ऋषि गर्ग, पुलिस अधीक्षक संजीव कंचन, जिला पंचायत के सीईओ रोहित सिसोनिया, एसडीएम महेश बड़ोले सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद थे। 

1679231255 picsay

Scroll to Top