दिल्ली में आयोजित इजरायल के 75 में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल

दिल्ली में आयोजित इजरायल के 75 में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए कृषि मंत्री कमल पटेल

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

नई दिल्ली /भोपाल । इजरायल राष्ट्र के 75 वें स्वतंत्रता दिवस को भारत कि राजधानी दिल्ली में उत्साह और उमंग पूर्वक मनाया गया। इजरायल  की सांस्कृतिक धरोहरों की प्रस्तुति के साथ  एक शाम इजरायल की संस्कृति के नाम  संगीतमय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वतंत्रता दिवस के इस आयोजन में मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल विशेष अतिथि के रूप में शामिल हुए। 

IMG 20230501 WA0284

इस अवसर पर मंत्री पटेल का इजरायल दूतावास के राजदूत  नाओर गिलोन और दूतावास में कार्यरत सभी साथियों ने भाव भीना स्वागत किया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व ख्यातनाम क्रिकेटर कपिल देव , श्रीमती अमीनता थियाम प्रमुख अधिकारी पपुआ गिनी राष्ट्र दूतावास ( अफ्रीका)एवं अन्य गणमान्य नागरिकों ने  शिरकत की ।

1679231255 picsay

Scroll to Top