शासकीय कार्य में लापरवाही पाये जाने पर पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित

शासकीय कार्य में लापरवाही पाये जाने पर पटवारी तत्काल प्रभाव से निलंबित 

70278198 suspended vector round stamp


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

मुरैना / विगत 14 मार्च 2023 को रंछोर पुरा के पटवारी प्रमोद तोमर को ग्राम मोहनपुर, बिरखा पुरा में ओलावृष्टि से हुई फसल क्षति के संशोधन हानि पत्रक के बारे में दूरभाष के माध्यम से आदेश दिये गये थे। किन्तु पटवारी तोमर द्वारा कोई रूचि लेकर पत्रक प्रस्तुत नहीं किये। इस संबंध में इन्हें 26 अप्रैल को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। नोटिस के बाद भी आज दिनांक तक क्षति पत्रक प्रस्तुत नहीं किये गये। इस कारण राहत राशि वितरण में विलंब हुआ। इन सब कारणों को मानते हुये हल्का नंबर 23 के पटवारी प्रमोद तोमर को तत्काल प्रभाव से एसडीएम जौरा श्री अरविन्द माहौर ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में पटवारी तोमर का मुख्यालय जौरा तहसील में रहेगा।

Scroll to Top