शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 लोगों की जलने से मौत

शादी समारोह से लौटते वक्त हुआ भीषण हादसा, पेड़ से टकराई कार, 4 लोगों की जलने से मौत

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। आज प्रात:काल 6.30 बजे के दरमियान शादी समारोह से लौटते वक्त टिमरनी थाना क्षेत्र के गांव पोखरनी- नौसर के बीच टायर फटने से अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरा गई, जिससे कार में आग लगने से 1 महिला समेत 3 पुरुष की जलने से दर्दनाक मौत हो गई । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गाड़ी में बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला। जब तक लोग मौके पर पहुंचे, कार सवारों की मौत हो चुकी थी। मौके पर पहुची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए टिमरनी अस्पताल भेजा गया है।

IMG 20230531 112405

प्राप्त जानकारी के मुताबिक इस दर्दनाक हादसे  में कार सवार 4 लोग जिंदा जले गये। मौके पर पहुची पुलिस ने मृतकों की शिनाख्त करते हुए बताया कि अखिलेश पिता महेश कुशवाहा, राकेश पिता महेश कुशवाहा, श्रीमती शिवानी पति राकेश कुशवाहा एवं आदर्श पिता गोलू चौधरी है।सभी निवासी ग्राम वरकला चार खेड़ा निवासी सभी की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच के है। राकेश की 6 माह पूर्व शादी हुई थी उसकी ससुराल नसरुल्लागंज क्षेत्र में थी सुबह 6:30 बजे लगभग की घटना बताई जा रही है । शादी समारोह सिहोर जिले के दिपगांव से चारखेड़ा आते वक़्त ये हादसा हुआ, तीनो युवक फोटोग्राफी का काम करते थे।

InCollage 20230531 113656536

Scroll to Top