लोकायुक्त की कार्यवाही, रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

लोकायुक्त की कार्यवाही, रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा

IMG 20230607 200219


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल/सागर। आज फिर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को सीमांकन के लिए चार हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकायुक्त में आवेदक सुधीर कुमार पाण्डेय पिता राम अवतार पाण्डेय निवासी शांति विहार कालोनी रजाखेड़ी मकरोनिया ने शिकायत की, अवध कुमार श्रीवास्तव पटवारी हल्का न. 89 निवासी तिली वार्ड तिरुपति पुरम सागर ने जमीन का सीमांकन कराने के एवज में 4 हजार रुपये रिश्वत की मांग की थी जिसपर शिकायत करते हुए आवेदक ने लोकायुक्त में आवेदन दिया था जहा पटवारी ने ग्राम पमाखेड़ी तिराहा सागर पर 4000 हजार रुपये की रिश्वत लेते साग़र लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा।

कार्यवाही टीम- उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजू सिंह , निरीक्षक रोशनी जैन, निरीक्षक रंजीत सिंह एवं विपुस्था स्टाफ।

Scroll to Top