बिजली बिल का भुगतान अधिकृत गेट वे या कैश काउण्टर पर करें

बिजली बिल का भुगतान अधिकृत गेट वे या कैश काउण्टर पर करें

1653147425 picsay


लोकमतचक्र.कॉम।

भोपाल : मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपने बिजली बिलों का नगद भुगतान कंपनी के जोन, वितरण केन्द्र कार्यालय, कंपनी की ए.टी.पी. मशीन, पीओएस मशीन अथवा अधिकृत भुगतान केन्द्रों एम.पी. ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेन्टर पर ही करें। उपभोक्ताओं को कंपनी के पोर्टल portal.mpcz.in पर नेट बैंकिंग, क्रेडिट अथवा डेबिट कार्ड, यूपीआई, ईसीएस, बीबीपीएस, कैश कार्ड एवं वॉलेट, फोन-पे, अमेजान-पे, गूगल-पे, पेटीएम एप एवं उपाय मोबाइल एप के माध्यम से भी बिजली बिलों के कैशलेश भुगतान की सुविधा उपलब्ध है।

कंपनी के सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के अधिकारियों ने बताया है कि कंपनी में विद्युत देयकों के भुगतान के लिए उपभोक्ता पहचान नंबर यानि आईवीआरएस नंबर की जरूरत होती है। आईवीआरएस नंबर के आधार पर ही जोन, वितरण केन्द्रों या अन्य गेटवे एमपी ऑनलाइन, पेटीएम, फोन-पे, गूगल-पे, अमेजन-पे आदि पर बिजली बिलों का भुगतान होता है। कंपनी ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे किसी भी मोबाइल नंबर से आए फोन के आधार पर किसी भी मोबाइल नंबर पर देयकों की राशि अंतरित न करें। अपना पिन नंबर भी किसी के साथ साझा न करें।

#Energy_MPME

Scroll to Top