56 हजार आमजनों पर दर्ज कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के केस वापस होंगे, गृह विभाग ने जारी किया आदेश

56 हजार आमजनों पर दर्ज कोरोना प्रोटोकॉल उल्लंघन के केस वापस होंगे, गृह विभाग ने जारी किया आदेश  

वर्तमान ओर पूर्व सांसद, विधायकों पर जारी रहेगी न्यायालयीन कार्यवाही 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 
भोपाल ‌। कोविड 19 और लॉकडाउन उल्लंघन के दौरान प्रदेश के आम जनों के विरुद्ध दर्ज किए गए 56500 से अधिक अपराधिक प्रकरणों को राज्य सरकार ने वापस लेने का फैसला किया है। केंद्र सरकार के निर्देश के बाद राज्य सरकार ने इस मामले में आदेश जारी कर दिए हैं और सभी जिला दंडाधिकारियों से कहा है कि कोविड-19 के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल तथा लॉक डाउन उल्लंघन से संबंधित अपराधिक प्रकरणों को व्यापक लोक लोक हित में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 321 के अंतर्गत न्यायालय से प्रत्याहरित करने की कार्यवाही की जाना है।

AVvXsEjPcV z5jrAAKew QDjCEo3Dw2Lri AkCAuRLqMgbElY PAj3SwvGTonC92VeLtzBuUcrCCdgkX0 2MKjArfw1B117iBXt6gnOIg6KTHkkqbSnAnzBjEf97 Yin msVsczYLnwDPmmkwezaZUogd7TaFK2ux7ozyNwCIqR2IHDsLaySopRqmykhPw glA
 इस मामले में वर्तमान एवं पूर्व सांसदों और विधायकों को छोड़कर अन्य सभी आमजन के विरुद्ध दर्ज न्यायालय से वापस लिए जाएंगे। गौरतलब है कि 2020 में लॉक डाउन के दोनों चरणों मे आम जनों पर धारा 188, 269, 270, 271 भारतीय दण्ड विधान, महामारी अधिनियम 1897 और आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के अंतर्गत केस दर्ज किये गए थे। इन सभी आपराधिक प्रकरणों को कोर्ट से वापस लेने के आदेश मुख्यमंत्री द्वारा गृह विभाग की समीक्षा के दौरान दिये गए थे। इसी तारतम्य में सीएम के निर्देश पर लोक हित में विधिवत आदेश जारी किए जाने का निर्णय लिया गया है।

इतने केस हुए थे दर्ज
बताया गया कि कोरोना काल में प्रदेश में पहले लॉकडाउन (20.3.20 से 30.6.20) में  32,463 प्रकरण धारा 188 IPC में और 669 प्रकरण महामारी अधिनियम अंतर्गत दर्ज किए गए थे। दूसरे लॉकडाउन (13.3.21 से 19.6.21) में 22,336 प्रकरण धारा 188 IPC में और 1,202 प्रकरण महामारी अधिनियम दर्ज हुए।
AVvXsEh ILRT7IEMCEegVKggpLS6qRF mbIN8fLRcMKk4Efd20B rjtBiHVRG5XP9ACacqRim1vFOP0NKc2no7 lTqpnM nPpfMPRRjrGV3Lsj29Jqop3bM8oPOq9 yoaQ4uLgsKLpuCbhqDQ2
Scroll to Top