रिटायर्ड IAS वरदमूर्ति ने किया पार्टी का ऐलान, व्यवस्था में संपूर्ण बदलाव के नारे के साथ चुनाव में आएगी VBP
भोपाल । IAS की नौकरी छोड़कर राजनीति में एंट्री मारने वाले वरदमूर्ति मिश्रा ने वास्तविक भारत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में अब राजनीति में उतरेंगे। इस नाम से वे प्रदेश की सभी 230 विधानसभा सीटों पर जाएंगे और विवेकानंद, महात्मा गांधी, डॉ बीआर अंबेडकर और जय प्रकाश नारायण के विचारों को साधते हुए व्यवस्था में संपूर्ण बदलाव के साथ चुनाव में उतरेंगे।
दल के ऐलान के बाद मिश्रा ने कहा कि प्रदेश का 80 से 85 फीसदी व्यक्ति बदलाव चाहता है और उसे विकल्प की जरूरत है। इसलिए गंभीर चिंतन के बाद आईएएस की नौकरी छोड़कर राजनीति में आए हैं। इसलिए इसके प्रयास भी गंभीरता से करेंगे। मिश्रा ने कहा कि उनकी कोशिश पिछले चार माह में समाज के बुद्धिजीवी वर्ग को साथ जोड़ने और व्यवस्था परिवर्तन के लिए आगे लाने की रही है। यह प्रयास अब और तेज होगा। उन्होंने कहा कि वे राजनीति में फंडिंग को बड़ी समस्या नहीं मानते हैं क्योंकि अगर इसे समस्या मान लें तो प्रयास ही नहीं होंगे। अच्छे लोगों को जोड़कर राजनीति में सुधार के लिए काम करेंगे। मिश्रा ने कहा कि एमपी में बेरोजगारी और किसानों की समस्या विकराल रूप ले रही है। बेरोजगार भटक रहे हैं और किसान यूरिया डीएपी के लिए लाइन में लगकर परेशान है। उन्होंने कहा कि वास्तविक भारत पार्टी में जो चार चेहरे सामने हैं, उसमें पहले स्वामी विवेकानंद हैं जो ऊर्जा देने का काम करते हैं। महात्मा गांधी ने देश और समाज को नया दर्शन दिया है और अंबेडकर ने कमजोर और वंचित वर्ग को उठाने का काम किया है। इन सबके बीच जय प्रकाश नारायण ने सबसे उत्तम दर्शन व्यवस्था में संपूर्ण बदलाव को लेकर दिया है। वे अपनी पार्टी में किसी वाद को मौका देने के बजाय पूर्ण बदलाव की विचारधारा को आगे लाने का काम करेंगे।