पटवारियों और लिपिकों पर होगी कार्यवाही, कलेक्‍टर ने दिये संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवा कर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही के निर्देश

पटवारियों और लिपिकों पर होगी कार्यवाही, कलेक्‍टर ने दिये संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज करवा कर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही के निर्देश

1516120

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

देवास । जिले में राजस्‍व वर्ष 2018-19 से 2021-22 तक के मध्य प्राकृतिक आपदा में वितरित होने वाली आर्थिक सहायता राशि वितरण में आहरण संवितरण में अनियमितता पाये जाने पर जांच उपरांत राहत राशि वितरण में गबन होना पाया गया। कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने तहसीलदार टोंकखुर्द, सोनकच्‍छ, कन्‍नौद, सतवास और खातेगांव को संबंधित कर्मचारियों के विरूद्ध आर्थिक सहायता राशि गबन संबंधित प्रकरण दर्ज करवा कर दण्‍डात्‍मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।

IMG 20230615 WA0455

दोषी कर्मचारियों में सहायक ग्रेड-3 तहसील टोंकखुर्द श्री राहुल माली, पटवारी समरथ जांगडे तहसील टोंकखुर्द, पटवारी (निलम्बित) श्री अनिल मालवीय तहसील टोंकखुर्द, पटवारी (निलम्बित) श्री अजय चौधरी तहसील सोनकच्‍छ, सहायक ग्रेड-3 (निलम्बित) श्री राहुल कर्मा तहसील कन्‍नौद, पटवारी प्‍यारसिंह सोलंकी तहसील सतवास, पटवारी रामोवतार जोलवाल तहसील सतवास, पटवारी रायसिंह देवडा तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) श्री दिनेश सिसोदिया तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) श्री दिलीप यादव तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) श्री अमित कुशवाह तहसील खातेगांव, पटवारी(निलम्बित) श्री महेन्‍द्र मण्‍डलाई तहसील खातेगांव, पटवारी (निलम्बित) श्री भैयालाल नरगावे तहसील खातेगांव, पटवारी अनिल धुर्वे तहसील खातेगांव, पटवारी अनिरूद्ध तहसील खातेगांव, पटवारी अर्जुन वर्मा तहसील सतवास, पटवारी बंशीलाल डावर तहसील खातेगांव, पटवारी नन्‍दकिशोर शर्मा तहसील खातेगांव, पटवारी नवीन धीमान तहसील खातेगांव तथा पटवारी विकास सराठिया तहसील खातेगांव शामिल है।

Scroll to Top