क़ानून हमे अनुशासित बनाता है और एक अनुशासित व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है : प्रधान जिला न्यायाधीश

क़ानून हमे अनुशासित बनाता है और एक अनुशासित व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है : प्रधान जिला न्यायाधीश 

विधिक जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ वृक्षारोपण भी किया

FB IMG 1689953524120


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार ‘‘पंच-ज‘‘ अभियान के तहत पर्यावरण को सरंक्षित करने तथा पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा द्वारा प्रदेशव्यापी वृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती तृप्ति शर्मा के मुख्य आतिथ्य में गुरूवार को सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण सह विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान विशेष न्यायाधीश अनूप कुमार त्रिपाठी, सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रदीप राठौर, द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश राजेंद्र कुमार दक्षिणी, तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश रोहित सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के. के. वर्मा व न्यायिक मजिस्ट्रेट सचेन्द्र भदकारिया भी मौजूद थे।

FB IMG 1689953253295

इस अवसर पर प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष श्रीमती शर्मा ने कहा कि क़ानून हमे अनुशाषित बनाता है और एक अनुशाषित व्यक्ति ही सफलता प्राप्त करता है। उन्होंने कहा कि एक पौधा एक बच्चे के समान होता है जो बड़ा होकर वृक्ष बनके हमें न सिर्फ स्वच्छ वायु देते हैं अपितु फल, फूल, लकड़ी आदि विभिन्न जीवनदायिनी एवं लाभप्रद वस्तुएं भी प्रदान करते हैं। इसलिए हम सबका यह कर्तव्य है कि हमें वृक्षों की रक्षा करनी चाहिए। 

1688370636 picsay

सचिव विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राठौर ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आर्थिक रूप से कमज़ोर व्यक्तियों, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाति व जनजाति के लोगों, जेल में निरुद्ध बंदियों को विधिक सहायता उपलब्ध करता है साथ ही श्रमिकों वृद्धजनों पीड़ित व्यक्तियों को शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने में सहायता प्रदान करता है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक साक्षरता शिविर, रक्तदान शिविर, स्वास्थ परीक्षण शिविर आयोजित किये जाते है। इसी अनुक्रम में ‘‘पंच ज’’ अभियान के तहत यह वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया है। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी सुश्री अपर्णा लोधी, हाईस्कूल के प्राचार्य विनय शर्मा, विद्या समिति के प्रमुख जगदीश टांक सहित शिक्षक शिक्षिका, पेरा लीगल वालंटियर एवं बड़ी संख्या में छात्र/छात्रायें उपस्थित रहे।

Scroll to Top