नामांतरण के लिए रिश्वत लेते पटवारी रंगेहाथों गिरफ्तार
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
सागर । लोकायुक्त पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एक पटवारी को आठ हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। पटवारी द्वारा फरियादी संजय कुर्मी के नाम की जमीन पर मां कै नाम नामांतरण करने के लिए रिश्वत ली जा रही थी ।
लोकायुक्त से प्राप्त जानकारी के मुताबिक फरियादी संजय कुर्मी,पिता स्व श्री प्रकाश कुर्मी ग्राम लोहर्रा तह राहतगढ़ नै आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि आरोपी अनुराग ताम्रकार, पटवारी जो कि हल्का नं40 लोहर्रा तहसील राहतगढ़, जिला सागर में पदस्थ है कै द्वारा आवेदक की जमीन अपनी माँ के नाम करवाने की एवज में 8,000/- रिश्वत राशि की मांग की जा रही है। फरियादी अपने जायज काम के बदले रिश्वत नहीं देना चाहता है, आरोपी पर कार्यवाही चाहता है । लोकायुक्त पुलिस नै मामले की तस्दीक कर आज ट्रैप कार्यवाही को अंजाम दिया । आरोपी पटवारी अनुराग ताम्रकार घटनास्थल पम्मा साहु काम्पलेक्स के सामने सिविल लाइन सागर पर रिश्वत राशि 8,000/- रूपये लेते हुए आरोपी को रंगे हाथो पकड़ा गया। ट्रैप दल में उपुअ राजेश खेड़े, उपुअ प्रफुल्ल श्रीवास्तव, उपुअ मंजु सिंह, निरीक्षक केपीएस बेन ,प्र. आर. अजय क्षेत्रीय ,आर.आशुतोष व्यास ,आर संतोष गोस्वामी, आर विक्रम सिंह , आर सुरेन्द्र सिंह शामिल थे।