4 राज्यों में BJP ने बनाए प्रदेश चुनाव और सह चुनाव प्रभारी, जानिए किसे मिली MP की जिम्मेदारी

4 राज्यों में BJP ने बनाए प्रदेश चुनाव और सह चुनाव प्रभारी, जानिए किसे मिली MP की जिम्मेदारी

भोपाल। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 4 राज्यों में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश चुनाव प्रभारी और सर चुनाव प्रभारी की नियुक्तियां कर दी हैं। दिल्ली में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय महासचिव की बैठक के बीच यह नियुक्तियां की गई हैं। जिन नेताओं को प्रदेश चुनाव प्रभारी और सह चुनाव प्रभारी बनाया गया है उसमें राजस्थान के लिए प्रहलाद जोशी प्रदेश चुनाव प्रभारी, नितिन पटेल और कुलदीप बिश्नोई सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में ओम प्रकाश माथुर प्रदेश चुनाव प्रभारी और डॉक्टर मनसुख मंडाविया सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। मध्यप्रदेश में भूपेंद्र यादव को प्रदेश प्रभारी और अश्विनी वैष्णव को सहचुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। तेलंगाना में प्रकाश जावड़ेकर प्रदेश चुनाव प्रभारी और सुनील बंसल सह चुनाव प्रभारी बनाए गए हैं। उधर पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा बुलाई गई बैठक में शामिल होकर अब तक तय कार्यक्रमों की रिपोर्ट देने और आगामी कार्यक्रम की कार्य योजना के बारे में जानकारी देने प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा दिल्ली की बैठकों में शामिल हो रहे हैं।

AVvXsEgJNrzYK zUm EEeGziKRjuHWRZrqsmiDThk8hCgWnIh3GpcJTNTUPNMWKy6diUIDLRwMB6Eph2sM5K7V22b1sTJdKUVCeTdEXbjRw6TCY8OlXdUptJmrZR84kSPg2e3 JCmso8Ic3HjRQKCs9ysgp

Scroll to Top