यदि करनी है जनसेवा तो रक्तदान ही है उत्तम सेवा – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

यदि करनी है जनसेवा तो रक्तदान ही है उत्तम सेवा – प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा (सार्थक जैन)। मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर एवं  श्रीमति तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के निर्देशानुसार व सचिव  प्रदीप राठौर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण हरदा के मार्गदर्शन  में न्यायालय परिसर हरदा में 12 जुलाई को वृहद रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमति तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा ब्लड बैंक वैन का रिबन काटकर किया गया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वास्तविक जीवन में यदि किसी इंसान को जनसेवा करनी है तो रक्तदान ही एक मात्र उत्तम सेवा है रक्तदान करने से आप वास्तविक रूप से किसी के जीवन का एक जरिया बन सकते हैं। रक्तदान से किसी की जिंदगी बचाकर उसके मुख पर मुस्कान लाने का कार्य हम कर सकते हैं तो हमें रक्तदान अवश्य करना चाहिए।

IMG 20230712 205604

इस अवसर पर सचिव श्री राठौर ने कहा कि सभी दानों से बढ़कर रक्तदान होता है इसलिए हमें समय-समय पर रक्तदान कर एक पुण्य का कार्य अवश्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि थैलीसीमिया,सिकल सेल बीमारियों से ग्रसित व्यक्तियों को प्रतिमाह रक्त आवश्यकता होती है यदि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति  रक्तदान करता है तो ऐसे व्यक्तियों को रक्त की उपलब्धता आसानी से हो जाती है। जिन व्यक्तियों का रक्त लिया जाता है उनकी हाएपेटाइटिस बी व सी , बीडीआर, एचआईवी व मलेरिया की जाँच की जाती है। यदि किसी व्यक्ति को कोई बीमारी है तो उक्त बीमारियों का पता चल जाता है। रक्तदान करने से व्यक्ति के शरीर में रक्त की कमी नहीं होती और रक्त तेजी से और बन जाता है एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी में नई जिंदगी ला सकता है।

1688370636 picsay

वृहद रक्तदान शिविर में श्रीमती तृप्ति शर्मा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, श्री अनूप कुमार त्रिपाठी विशेष न्यायाधीश एवं उनकी पत्नी श्रीमती चन्दना त्रिपाठी,श्री राजेंद्र कुमार दक्षिणी द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश, श्री प्रदीप राठौर सचिव ज़िला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री रोहित सिंह तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश ,श्री विनीत साकेत न्यायिक मजिस्ट्रेट, सुश्री अपर्णा लोधी जिला विधिक सहायता अधिकारी ,अधिवक्तागण विनोद विश्वकर्मा, अनीस मोहम्मद ख़ान , उपेन्द्र अग्रवाल, अंचल पराशर न्यायालय के कर्मचारीगण ,पेरा लीगल वालंटियर नंदिनी पांडे, नेहा शर्मा, मोहन जाट, सहित जनसामान्य द्वारा शिविर में कुल 70 यूनिट रक्त दान किया गया। अधिवक्ता शांतिकुमार जैसानी,जिला अधिवक्ता संघ सचिव ऋषि पारे आदि उपस्थित रहे। समस्त रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। शिविर में ज़िला अस्पताल के डॉ तुषार गुप्ता एवं उनकी टीम का सहयोग प्राप्त हुआ।

Scroll to Top