राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार से रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा महंगा, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार से रिश्वत लेना पटवारी को पड़ा महंगा, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथों दबोचा

IMG 20240403 192918


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव लगातार पटवारियों के बारे में सार्वजनिक मंच से बोल रहे है, कल रीवा में भी चुनावी सभा में पटवारियों पर जम कर बरसते हुए कहा था कि पटवारी कलेक्टर के बाप बन जाते है। मुख्यमंत्री के मानस को देखने के  बाद भी पटवारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे है । आज एक राज्य स्तरीय अधिमान्य पत्रकार से नामांतरण के लिए रिश्वत की पहली किश्त चार हजार रूपए लेते लोकायुक्त ने पटवारी को रंगेहाथों गिरफ्तार किया है।

मामला यह हैं कि भोपाल निवासी राज्यस्तरीय अधिमान्य पत्रकार देवेंद्र पटेल से तहसील तेंदूखेड़ा, जिला नरसिंहपुर म. प्र में पदस्थ पटवारी नंदकुमार कौरव नै जमीन नामांतरण के मामले में पटवारी प्रतिवेदन देने एवं नामांतरण पास करवाने के लिए 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी । जिसकी पहली किश्त 4 हजार रूपए लेते हुए लोकायुक्त की टीम ने पटवारी को रंगेहाथों दबोचा। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस गाडरवारा में कार्रवाई जारी है ।

Scroll to Top