सरपंच सचिव का तुगलकी फरमान, 5 पनही (5 जूते मारकर) और 5 सौ का जुर्माना

सरपंच सचिव का तुगलकी फरमान, 5 पनही (5 जूते मारकर) और 5 सौ का जुर्माना

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। अजब गजब MP में नेताओं ओर कर्मचारियों की हरकतें भी कभी कभी अजब गजब होती है। अब एक सरपंच ओर सचिव ने तुगलकी फरमान जारी कर गांव के लोगों के जानवर खुले में घूमते मिलने पर5 पनही (5 जूते मारकर) और 5 सौ का जुर्माना लगाने की मुनादी करवाई है इससे ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है ।

IMG 20230721 162719

मामला शहडोल जिले के जयसिंहनगर जनपद के ग्राम पंचायत नगनौडी गांव के सरपंच व सचिव ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है। सरपंच और सचिव ने ढोल बजवाकर गाँव की गली गली में मुनादी करा दी कि यदि गांव के लोगों के जानवर खुले में घूमते मिले तो 5 पनही ( 5 जूते मारकर ) और 5 सौ का जुर्माना किया जाएगा।  उनके इस फरमान से ग्रामीणो में रोष है।

Scroll to Top