एक क्विंटल की कांवड ले जाकर शिवभक्त युवा करेंगे गुप्तेश्वर महादेव का जलाभिषेक
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
हरदा । सिराली के समीप रहटाकलाँ गाँव के युवा एक क्विंटल की कांवड ले जाकर सौ लीटर नर्मदा जल से हरदा गुप्तेश्वर महादेव मंदिर में भोले बाबा जलाभिषेक करेंगे । ज़िले में पहली बार देखने को मिला हैं कोई शिवभक्त इस प्रकार को कांवड लेकर जा रहे हैं इसमें मुख्य में रहटाकला के रोहित सेन एवं उनके साथी रोनी गुर्जर, गणेश विश्वकर्मा, विकास जोशी, रमन गोरधे, रिशि सनखेरे, आलोक राजपूत, शिवम् हार्दिक दोगने, विशाल सेन शामिल है।

