वेयरहाऊस की शिकायत निकली झूठी, नापतौल विभाग की जांच में

वेयरहाऊस की शिकायत निकली झूठी, नापतौल विभाग की जांच में 

IMG 20230723 WA0272(1)


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । विगत दिनों अनन्या वेयरहाउस को लेकर जो एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली गई थी वह बिल्कुल गलत पाई गई। कलेक्टर ऋषि गर्ग के निर्देशानुसार रविवार को नापतोल विभाग के अधिकारी शैलेंद्र पवार एवं जितेंद्र सोनी द्वारा लगभग 5 से 10 किसानों के समक्ष अनन्या वेयर हाउस के कांटे पर बांट रखकर बजन किया गया जो कि एक नही दो बार बजन किया गया दोनों बार बजन सही पाया गया । अधिकारी द्वारा किसानों के समक्ष तोल कांटा सही बताया गया । काटें मैं कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई।

Scroll to Top