कारगिल विजय दिवस भारत वर्ष के शौर्य एवं वीरता का प्रतीक है : विजय जेवल्या

कारगिल विजय दिवस भारत वर्ष के शौर्य एवं वीरता का प्रतीक है : विजय जेवल्या 

IMG 20230726 WA0329


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । 24वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर,भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा भारतीय सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाने और हमारे शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद गैलरी स्मारक नगर पालिका हरदा में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई। कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को लद्दाख के कारगिल-द्रास सेक्टर के क्षेत्र में दुनिया के सबसे दुर्गम इलाके में लड़ी गई लड़ाई की वीरता और वीरता की गाथा के रूप में मनाया जाता है। इस दिन भारतीय सशस्त्र बल ने सबसे कठिन इलाके का सामना करते हुए, चरम मौसम की स्थिति से जूझते हुए धैर्य और वीरता के साथ बर्फीली चोटियों की खड़ी ढलानों पर बहादुरी से लड़ाई लड़ी और इस प्रकार दुश्मन के बुरे इरादों को हराया और घुसपैठियों को भारतीय धरती से बाहर फेंक दिया। कारगिल युद्ध – ऑपरेशन विजय लगभग 16,000 फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था।

1690435072 picsay

इस अवसर पर विजय जेवल्या, सुभाष शर्मा ,बसंत सिंह राजपूत , मोनी सिरोही, शुभम इवने,  योगेंद्र पटेल  ,संदीप विशनोई, यशपाल सिंह राजपूत, दीपेश विशनोई ,आकाश पाहुजा, रोहित लाठी ,विशाल जैन, रामदीन गौर, राजकुमार मौर्य, शुभम श्रीवास, सुरेंद्र सावनेरे ,दिव्यांश सेजेकर, रोहित सोनकर ,नीरज वर्मा ,सौरभ यादव ,आशुतोष गोस्वामी, उपस्थित रहे।

Scroll to Top