पटवारी को SDM ने दिया नायब तहसीलदार प्रभार, विरोध पर बदला आदेश

पटवारी को SDM ने दिया नायब तहसीलदार प्रभार, विरोध पर बदला आदेश

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। अजब गजब मध्यप्रदेश में एक एसडीएम ने नायब तहसीलदार का ट्रांसफर होने पर उसका प्रभार पटवारी को सौंपने के आदेश जारी कर दिया, मामला मचा तो अपने आदेश को बदल कर एक दूसरे नायब तहसीलदार को चार्ज का आदेश किया । यह मामला गुना जिले के राघोगढ़ राजस्व अनुविभाग में पदस्थ एसडीएम और राजस्व अनुविभागीय अधिकारी ने किया । इस आदेश का जब राजस्व अधिकारियों और कर्मचारियों ने विरोध किया तो फिर एसडीएम ने आदेश में संशोधन कर दूसरे नायब तहसीलदार को चार्ज देने के आदेश जारी किए।

AVvXsEj32a NNuF11BneekdK8DJnP5d86dlZpKRZi9RAheUUZ7NkHMXH9L2fG9LT595WIXAelkqXhmYi44LBeEW0K072E94btqKkG6jhqNtvCowswtuaY1AHPDFcMw5epaRS1iUzEzwMvqTBl0T 3RqlCYXvNLmkf0psyTde8o3 FrixSsip5y3Ht dn9U8KIBV

राजस्व अनुविभागीय अधिकारी द्वारा रविवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया कि रमाशंकर सिंह नायब तहसीलदार कर्माखेड़ी राघौगढ़ के स्थानांतरण के बाद उनके रिलीव होने से यहां नायब तहसीलदार का पद रिक्त हो गया है। इसलिए जगदीश भदौरिया पटवारी तहसील राघौगढ़ को अपने वर्तÑमान कामों के साथ नायब तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार आगामी आदेश तक सौंपा जाता है। राजस्व निरीक्षकों को बायकाट कर पटवारी को नियम विरुद्ध नायब तहसीलदार का चार्ज दिए जाने पर राजस्व अधिकारियों, कर्मचारियों में विरोध शुरू हो गया और सोशल मीडिया पर आदेश वायरल हो गया। इसके बाद राजस्व अनुविभागीय अधिकारी राघौगढ़ ने आदेश में संशोधन करते हुए पटवारी से चार्ज लेकर नायब तहसीलदार जामनेर रेनू कासलीवाल को कर्माखेड़ी राजस्व क्षेत्र का नायब तहसीलदार का अतिरिक्त प्रभार सौंपने का आदेश जारी किया है। 

AVvXsEg8mdKNusLw2wPMuCfQOHh8Gve 2 5jG3XhjQTq1DtXYkWXtCA13 iug dCvnZX6RJrJ1DD4MYaKBIIHGhcphBciZG8tEhshnGeCp pM6mWOHgI cUK849XXHLP9hyJoKrtSmWt8tUlE bSgZdu jXr6PHT5ohOW0 NE16GcPLZUH7kmSBFrK A7T6Qk7ds

एकतरफा रिलीव हो रहे चुनाव से जुड़े अफसर

चुनाव आयोग ने राज्य शासन को निर्देश दिए हैं कि 30 जुलाई तक निर्वाचन से सीधा संबंध रखने वाले जिन अफसरों की पदस्थापना 31 जनवरी 2024 को तीन साल पूरी हो रही है, उन्हें स्थानांतरित कर 31 जुलाई तक आयोग को सूचना देंगे। इसी तारतम्य में पिछले एक हफ्ते में राजस्व विभाग ने नायब तहसीलदार, तहसीलदार, प्रभारी तहसीलदार की जम्बो तबादला सूची जारी कर सभी को एकतरफा रिलीव करने का आदेश भी जारी किया है। इसके बाद अब जिलों में अफसरों की कमी हो रही है। इसी तरह की स्थिति राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों की पदस्थापना के मामले में भी है। दूसरी ओर आयोग ने यह भी निर्देश दिया है कि अब कोई भी चुनाव से सीधे संबध रखने वाले अधिकारी आयोग की अनुमति के बगैर स्थानांतरित नहीं किए जाएंगे क्योंकि ऐसा होने पर वोटर लिस्ट का काम प्रभावित हो सकता है। 

Scroll to Top