कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर पटवारी संघ ने दी बधाई

कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को कैबिनेट मंत्री दर्जा मिलने पर पटवारी संघ ने दी बधाई 

IMG 20230731 WA0387




पटवारी संघ को इस बार निराश नहीं होना पड़ेगा, मुख्यमंत्री शीघ्र आपको खुशखबर देने वाले है : रमेश चंद्र शर्मा

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश कर्मचारी कल्याण समिति के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किए जाने पर आज मध्यप्रदेश पटवारी संघ के प्रांताध्यक्ष उपेन्द्र सिंह बाघेल के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने भोपाल कार्यालय में बधाई देते हुए पुष्पहार ओर पुष्प गुच्छ से अभिनंदन किया । इस अवसर पर श्री शर्मा ने कहा की पटवारी संघ की मांगों के संबंध में मुख्यमंत्री श्री चौहान जी ने निर्णय ले लिया है शीघ्र ही आपको बुलाया जाएगा । मुख्यमंत्री श्री चौहान जी से मेरी लगातार बात हो रही है, इस बार पटवारी संघ को निराश नहीं होना पड़ेगा ।

उल्लेखनीय है कि भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से प्रदेश के कर्मचारीयों के लिए काम करने वाले श्री शर्मा को राज्य शासन (MP government) ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण समिति (Madhya Pradesh State Employees Welfare Committee) के अध्यक्ष रमेश चंद्र शर्मा (Ramesh Chandra Sharma) को राज्य सरकार द्वारा कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है । श्री शर्मा लगातार कर्मचारियों के हित में कार्य कर रहे है एवं सरकार ओर कर्मचारियों के मध्य एक सेतु का काम कर रहे है ।

Scroll to Top