राजस्व निरीक्षक ओर स्वयं के नाम रिश्वत लेते पटवारी धराया, पचास हजार की थी डिमांड, प्रथम किस्त में आठ हजार ले रहा था…

राजस्व निरीक्षक ओर स्वयं के नाम रिश्वत लेते पटवारी धराया, पचास हजार की थी डिमांड, प्रथम किस्त में आठ हजार ले रहा था…

riswat


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । मध्यप्रदेश में भ्रष्टचारियों को किसी का खौफ नहीं है । प्रतिदिन की कार्यवाही कै बावजूद भी अपनी आदतों में सुधार नहीं ला रहे है। आज फिर लोकायुक्त पुलिस ने एक पटवारी को स्वयं और राजस्व निरीक्षक के लिए आठ हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेते रंगे हाथों पकड़ा है। जो कि रिश्वत की प्रथम किस्त थी। वैसे पटवारी नै पचास हजार रुपये की रिश्वत की मांग की थी।पटवारी को 12 दफ्तर स्थित शेड नंबर-7 में पटवारी को पकड़ा है। 

IMG 20230801 211940


लोकायुक्त पुलिस के अनुसार, 26 जुलाई को आवेदक सुनील कुशवाहा पिता हरि सिंह कुशवाह ने लोकायुक्त एसपी से शिकायत की थी। बताया था कि कुशवाहा समाज को शासन की ओर से अंजलि कॉम्प्लेक्स के पास सेकंड स्टॉप तुलसी नगर भोपाल में भूमि आवंटित हुई थी। जहां वर्तमान में कुशवाहा समाज का कार्यालय है। उक्त भूमि की लीज रिन्यू कराने के लिए पटवारी मनीष लोधी ने स्वयं और राजस्व निरीक्षक के लिए प्राथमिक रूप से 50 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद शिकायत का सत्यापन कराया गया और मंगलवार को पटवारी मनीष लोधी को 8 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया। डीएसपी संजय शुक्ला, निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक उमा कुशवाहा, प्रधान आरक्षक मुकेश, आरक्षक अवध, आरक्षक बृज बिहारी पांडे की टीम ने कार्रवाई की।

IMG 20230801 WA0545


Scroll to Top