CM के कार्यक्रम में करतब दिखाने बाले युवक की मौत,पेट्रोल पीकर निकाल रहा था मुंह से आग

CM के कार्यक्रम में करतब दिखाने बाले युवक की मौत,पेट्रोल पीकर निकाल रहा था मुंह से आग

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। छतरपुर जिले के नौगांव में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में मुंह में पेट्रोल डाल आग निकालने वाले करतबी युवक की मौत हो गई। बताया जा रहा है करतब दिखाने वाला यह युवक कानपुर का निवासी था। पेट्रोल अधिक पीने से मृत्यु होना कारण बताया जा रहा है। युवक पेट्रोल पीकर अपने मुंह से आग निकाल रहा था एक दम से अधिक आग लगने व अधिक पेट्रोल पीने से युवक की मौत होना बताया गया है।

there were tricks to take out the fire with petrol in the mouth eight scorched in ballia 1614511479
फाइल फोटो 

बीजेपी नेता माणिक चौरसिया ने कानपुर से बुलाये थे करतब दिखाने वाले युवक,पेट्रोल पीकर निकाल रहा था मुंह से आग,ज्यादा पेट्रोल पीने से हुई मौत।परिजनों ने लगाए बीजेपी नेता माणिक चौरसिया पर गंभीर आरोप,नोगांव में हुआ था आयोजन,जिला हॉस्पिटल में मामले को रफादफा करने में लगे बीजेपी नेता माणिक चौरसिया।कल करतब दिखाते समय युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। लेकिन रविवार को उसकी दौराने इलाज मौत हो गई। पुलिस ने शव का पीएम कराकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Scroll to Top