3 बच्चे होने पर नौकरी से धोना पड़ा हाथ, गलत जानकारी देने पर होगी FIR

गलत जानकारी देने पर FIR, 3 बच्चे होने पर नौकरी से धोना पड़ा हाथ

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। MP के भिंड जिले में एक सरकारी शिक्षक के 3 बच्चे होने पर उसे हाल ही में मिली नौकरी से हाथ धोना पड़ा है। साथ ही उसके ऊपर गलत जानकारी देने पर FIR किये जाने के लिए एसपी को भी लिखा गया है। लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर के संयुक्त संचालक दीपक कुमार पांडेय द्वारा जांच के बाद शिक्षक की बर्खास्तगी का लेटर जारी किया है।

IMG 20230807 224601

दरअसल गणेश प्रसाद शर्मा की नियुक्ति अंग्रेजी विषय के शिक्षक के रूप में 30 मार्च 2023 को हुई थी। शिक्षक गणेश प्रसाद शर्मा के खिलाफ शिकायत हुई थी कि उसके तीन बच्चे हैं और उसने गलत जानकारी देकर नौकरी प्राप्त की है। जबकि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कानून बनाकर दो से अधिक बच्चे होने पर सरकारी नौकरी के लिए अयोग्य करार दिया गया था। नौकरी के समय भी इसके लिए शपथपत्र लिया जाता है। शिकायत मिलने के बाद जांच कर कार्रवाई करते हुए लोक शिक्षण संचालनालय के ज्वाइंट डायरेक्टर दीपक कुमार पांडेय ने पत्र जारी कर शिक्षक की नियुक्ति निरस्त कर दी है। उन्होंने डीईओ के द्वारा जांच कराई थी। और शिक्षक क के भी कथन लिए थे। पूरी जांच के बाद शिक्षक को नौकरी से तो हाथ धोना ही पड़ा अब कानूनी कार्यवाही भी झेलनी पड़ेगी।

Scroll to Top