सम्मान निधि के रुपए नहीं आए तो दो लोगों ने पटवारी को पीटा
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
बीना । गत बुधवार को देहरी गांव में सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से दर्ज कराई शिकायत का निराकरण करने गए पटवारी के साथ दो लोगों ने मारपीट कर दी। साथ ही पटवारी के पैर पर मोटर साइकिल भी चढ़ा दी।
अस्पताल में इलाज कराने पहुंचे पटवारी राधेश्याम पिता डालचंद मीना 36 ने बताया कि वे पटवारी हल्का नंबर 35 में पदस्थ हैं। दोपहर के समय पंचायत भवन के पास खड़े थे। इसी दौरान गांव का ब्रजभान दांगी आया और कहने लगा कि मेरे प्रधानमंत्री सम्मान निधि के रुपए क्यों नहीं आए। मैंने कहा कि मुझे पता नहीं जाकर खाता चैक करा लो। इसी बात को लेकर वह गाली-गलौज करने लगा। इसी दौरान मोटर साइकिल से इंद्रभान सिंह दांगी आ गया। दोनों ने गाली-गलौज करते हुए मेरे पैर पर मोटर साइकिल चढ़ा दी। जिसके चलते मेरे पैर में चोट आई है। घटना के बाद पटवारी ने भानगढ़ पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 332, 353, 506, 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।