नर्मदा में नाव डूबी,10 श्रद्धालुओं को बचाया गया
![]() |
फाइल फोटो |
ओंकारेश्वर में बडा हादसा टला…
लोकमतचक्र डॉट कॉम।
ओंकारेश्वर में बडा हादसा होते होते टल गया।यहां श्रद्धालुओं से भरी नाव नर्मदा में डूब गई।जिसमें 10 श्रद्धालु सवार थे।समय रहते सभी श्रद्धालुओं को बचा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नाव का इंजन बंद हो जाने के कारण हुआ हादसा।तेज बहाव के कारण नाव नागर घाट पर बने विशाल गेट से जा टकराई,जिससे नाव में पानी भरने लगा।
यह घटना तब हुई जब एक ही परिवार के 10 लोग नर्मदा नदी में नौका विहार के लिए नाव में बैठे थे।नाविकों की मदद से सभी यात्रीयों को सकुशल बचा लिया गया हैं।श्रद्धालुओं को बचाने के लिए अन्य कई सारी नाव मौके पर पहुंची और नाविकों की मदद से रेस्क्यू किया गया।