नर्मदा में नाव डूबी,10 श्रद्धालुओं को बचाया गया

नर्मदा में नाव डूबी,10 श्रद्धालुओं को बचाया गया

rajexpress 2019 10 69779880 398c 4502 8483 b1cae5616d2c nadhi
फाइल फोटो 

ओंकारेश्वर में बडा हादसा टला…

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

ओंकारेश्वर में बडा हादसा होते होते टल गया।यहां श्रद्धालुओं से भरी नाव नर्मदा में डूब गई।जिसमें 10 श्रद्धालु सवार थे।समय रहते सभी श्रद्धालुओं  को बचा लिया गया और किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। नाव का इंजन बंद हो जाने के कारण हुआ हादसा।तेज बहाव के कारण नाव नागर घाट पर बने विशाल गेट से जा टकराई,जिससे नाव में पानी भरने लगा।

1688370636 picsay

यह घटना तब हुई जब एक ही परिवार के 10 लोग नर्मदा नदी में नौका विहार के लिए नाव में बैठे थे।नाविकों की मदद से सभी यात्रीयों को सकुशल बचा लिया गया हैं।श्रद्धालुओं को बचाने के लिए अन्य कई सारी नाव मौके पर पहुंची और नाविकों की मदद से रेस्क्यू किया गया।

IMG 20230814 WA0009

Scroll to Top