मॉ सरस्वती के मानदपुत्र पत्रकारों का जैन समाज हरदा ने किया सम्मान

मॉ सरस्वती के मानदपुत्र पत्रकारों का जैन समाज हरदा ने किया सम्मान 

1633273220 picsay


अभिनंदन पत्र ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर…

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : श्री दिगंबर जैन समाज हरदा द्वारा मां सरस्वती के मानदपुत्र, कलम के निष्पक्ष सिपाही, नगर के जागरूक पत्रकारों का सम्मान किया गया। हरदा जैन समाज के अध्यक्ष सुरेन्द्र जैन ने इस अवसर पर कहा कि आपके द्वारा सटीक लेखन से ओतप्रोत समाचारों की जीवंत रिपोर्टिंग कर सदैव सहयोग प्रदान किया जाता है और अपने निष्पक्ष समाचारों के माध्यम से शहर के जिम्मेदार नागरिकों अधिकारियों को सचेत कर नगर के चौथे स्तंभ का भार बखूबी उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आप लोगों की निष्पक्षता के चलते ही शहर के नागरिकों की समस्याएं प्रशासन तक सही मायने में पहुंचती है। इस अवसर पर जैन समाज के ट्रस्टी गणों ने सभी उपस्थित पत्रकार बंधु को अभिनंदन पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया।

Scroll to Top