लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी और उसके सहयोगी को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

लोकायुक्त पुलिस ने पटवारी और उसके सहयोगी को दस हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा

aaropi giraftar


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। आज फिर लोकायुक्त पुलिस ने कार्यक्रम करते हुए जबलपुर में एक पटवारी ओर उसके सहयोगी को नामांतरण के लिए रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आज लोकायुक्त पुलिस ने जबलपुर की सिहोरा तहसील में पदस्थ पटवारी देवीदीन पटेल और उसके सहयोगी शारदा पटेल को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

नामांतरण के लिए मांगे थे 20 हजार

मिली जानकारी के मुताबिक, पटवारी ने जितेंद्रसिंह पटेल निवासी ग्राम सिन्गोद से फौती नामांतरण के लिए 20 हजार रुपए मांगे थे। इसके बाद आवेदक जितेन्द्र ने लोकायुक्त ऑफिस पहुंचकर एसपी संजय साहू से शिकायत की, ऐसे में लोकायुक्त पुलिस ने पहली किस्त 10 हजार रुपए लेते पटवारी कार्यालय मझगवां से दोनों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

Scroll to Top