किसानों के खेत में पहुंचकर सोयाबीन फसल का लिया जायजा कृषि मंत्री कमल पटेल ने

किसानों के खेत में पहुंचकर सोयाबीन फसल का लिया जायजा कृषि मंत्री कमल पटेल ने

मंत्री बोले फसल अच्छी पर एक ओर बारिश की दरकार 

IMG 20230829 210635


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री एवं किसान नेता कमल पटेल अपनी राजनैतिक व्यस्तताओं के बीच किसानों के खेत में पहुंचकर किसान के खेत की फसल का अवलोकन कर किसान भाइयों को सलाह देना नहीं भूलते हैं। वे जिस जिले के अपने दौरे पर होते है तो इस दौरान वे अचानक से किसान भाइयों के खेत में खड़े पाए जाते हैं और खेत में लगी फसल को वे कृषि विशेषज्ञ की भांति चेक करते हैं और किसान की फसल की वस्तु स्थिति पर बातचीत करते हुए बधाई देते हैं। आज मंगलवार को उन्होंने जिले के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा गांवो में खड़ी सोयाबीन की फसल का किसान के खेत में जाकर परीक्षण और निरीक्षण किया।

1679231255 picsay


कृषि मंत्री पटेल अचानक से हंडिया तहसील के ग्राम ऐड़ाबेड़ा में किसान रामजीवन बिश्नोई के खेत में खड़ी सोयाबीन की फसल का निरीक्षण करने अपने काफिले के साथ पहुंच गए। किसान रामजीवन बिश्नोई ने 8 एकड़ में सोयाबीन की फसल बोई है।खेत में फसल का निरीक्षण करते हुए मंत्री पटेल ने बिश्नोई सहित क्षेत्र के सभी किसान भाइयों को बधाई दी और किसान बिश्नोई को बताया कि सोयाबीन की फसल इस बार बहुत अच्छी है।अभी आपकी और क्षेत्र के गांवो के खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल के लिए एक पानी की ओर सख्त जरूरत है। मैं भगवान इंद्र देवता से प्रार्थना करता हूं कि वे आपके ऊपर एक बारिश की कृपा ओर करें।

Scroll to Top