रेत ठेकेदार के स्टॉक का औचक निरीक्षण किया प्रशासन ने

रेत ठेकेदार के स्टॉक का औचक निरीक्षण किया प्रशासन ने

IMG 20230904 WA0546


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । जिला प्रशासन के संयुक्त दल ने छीपानेर के पास रेत ठेकेदार द्वारा स्टाक की गई रेत का औचक निरीक्षण करते हुए जांच की ।इस दौरान एडीएम डॉ नागार्जुन बी गोंडा, नायब तहसीलदार रेखा गुजरे तथा माइनिंग विभाग के कर्मचारी रहे मौजूद ।ज्ञात हो की वर्तमान रेत कंपनी का कार्यकाल समाप्त हो चुका है किंतु स्टॉक की परमिशन रेत कंपनी के द्वारा पूर्व से ली गई थी जिला प्रशासन के संयुक्त दल ने रेत कंपनी के द्वारा स्टॉक की ली गई परमिशन और वर्तमान में पाए गए रेत के स्टॉक का मिलान करते हुए निरीक्षण किया। जांच उपरांत यदि कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो संबंधित कंपनी के खिलाफ जिला प्रशासन के द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जा जाएगी

Scroll to Top