विधायक संजय शाह ने कम वर्षा होने के कारण सुखी हुई फसल का मुआयना किया

विधायक संजय शाह ने कम वर्षा होने के कारण सुखी हुई फसल का मुआयना किया

IMG 20230906 WA0081


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी ।विधायक संजय शाह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्राम लछोरा में खेतों में पहुंचकर कम वर्षा होने से सूखी हुई फसल का मुआयना किया साथ ही विधायक संजय शाह द्वारा किसान भाइयो को आश्वस्त कर कहा की मेरे द्वारा मुख्यमंत्री जी को विधानसभा क्षेत्र व जिला को सूखा घोषित करने का आवेदन देकर उचित मुआफजे की मांग की है । श्री शाह ने कहा कि क्षेत्रवासियो की हर परिस्थिति में आपके साथ हूं । इस दौरान इस भाजपा किसान मोर्चा महामंत्री छोटू पटेल , तोताराम पटेल , गोविंद सिंह राजपूत , धर्मेंद्र पाल , गजेंद्र मौर्य , गोलू पटेल , संतोष चौहान , महेंद्र गुर्जर सहित किसान भाई उपस्थित रहे ।

1688370636 picsay

Scroll to Top