SDM ने राजस्व निरीक्षक को बनाया पटवारी

SDM ने राजस्व निरीक्षक को बनाया पटवारी 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। मध्यप्रदेश के अधिकारी जो कर दे वो कम है, पटवारियों की हड़ताल को येनकेन तरीके से निष्प्रभावी सिद्ध कर अपने आप को वरिष्ठों की गुडबुक में आने के चक्कर में एक एसडीएम ओर तहसीलदार ने राजस्व निरीक्षक को पटवारी बना दिया। 

IMG 20230912 WA0053

तहसीलदार पन्ना अखिलेश प्रजापति ने अनुविभागीय अधिकारी के अनुमोदन से जारी आदेश में लिखा कि प्रशासनिक कार्य की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुये तहसील पन्ना क्षेत्रांतर्गत पटवारी “हल्का कटहरी बिलहटा का प्रभार राजस्व निरीक्षक पन्ना श्री के० के० दुबे को आगामी आदेश तक सौंपा जाता है। हालांकि प्रशासनिक व्यवस्था में कार्य करवाने के लिए दूसरे कर्मचारी को प्रभार देने का अधिकार वरिष्ठ अधिकारी को है, किंतु कनिष्ठ पद की जिम्मेदारी वरिष्ठ पद को देना हास्यास्पद तो है हि साथ ही यह भी दर्शाता है कि नेताओं से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की नजर में खुद को लाने के लिए ऐसे आदेश भी जारी कर सकते है ।

Scroll to Top