रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से नाली खोदकर मार्ग किया अवरूद्ध

रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, जेसीबी से नाली खोदकर मार्ग किया अवरूद्ध 

IMG 20230923 WA0095


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी। विकासखंड के ग्राम बिच्छापुर अंतर्गत बहने वाली गंजाल नदी से रेत माफिया के द्वारा धडल्ले से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन किया जा रहा ।आज ग्राम पंचायत बिच्छापुर में एक दर्जन से अधिक ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से रेत माफियाओं के द्वारा दबंगई से रेत का अवैध उत्खनन परिवहन किया जा रहा था जिसके चलते ग्रामीणों ने नाराजगी व्यक्त की । सोशल मीडिया पर अवैध उत्खनन की जानकारी वायरल होने पर प्रशासन चेता और मौके पर पहुंचा,प्रशासन के पहुंचने के पूर्व ही माफिया वाहन लेकर फरार हुए। पुलिस एवं राजस्व की टीम ने जेसीबी के माध्यम से नदी पहुंच मार्ग को खोदकर गहरी खाई में तब्दील कर मार्ग अवरुद्ध किया।

Radha%20Ashtami79~405

Scroll to Top