मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को

मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को

vvpat 1533455955


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम अनुसार मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 4 अक्टूबर को होगा। जिले के हरदा और टिमरनी विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची 1 अक्टूबर 2023 की अर्हता तिथि के आधार पर तैयार कर ली गई है। अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा ने बताया कि निर्वाचक नामावली का प्रकाशन जिले के सभी मतदान केन्द्रों, जिला निर्वाचन कार्यालय, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी तथा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय के सूचना पटल पर किया जाएगा। इस संबंध में मीडिया प्रतिनिधियों को जानकारी देने के उद्देश्य से पत्रकार वार्ता आयोजित की गई है। पत्रकार वार्ता को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री गर्ग संबोधित करेंगे।

Scroll to Top