अजाक्स में मनाया गया डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

बाबा साहब के दिये गए तीन सूत्र शिक्षा, संगठन व संघर्ष को ध्यान में रखकर हमे समाज का आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास करना है : मर्सकोले

अजाक्स में मनाया गया डॉ. अंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा- अनुसूचित जाती जनजाति अधिकारी कर्मचारी संगठन (अजाक्स) सहित अम्बेडकर विचार मंच, आदिवासी छात्र संगठन, अम्बेडकर छात्र संगठन, सहित अनुसूचित जाति जनजाति के अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा मिलकर अजाक्स जिला कार्यालय हरदा में संविधान के शिल्पकार, दार्शनिक, विचारक,  भारत रत्न, डॉ. भीमराव अंबेडकर जी का  परिनिर्वाण दिवस उनके छाया चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर मनाया। 

AVvXsEiQpD1yqwTZnd2VkN16eRNsMQInqkuYw8WrhWQmzFIUBVZYAK0U37psWzLgWpthz3hswAgnI1dCHIOu46b4d7wzDuzMQMnviHrIFSl6XHip23Jtp75wkX 80lRCBFhLtg8sKwjmbJEIzeYSF1sMFmfLEnvFYAMfRUG6 HtSfdhtZNOnCw5oygyKog=s320

कार्यक्रम की अध्यक्षता अजाक्स जिलाध्यक्ष रमेश मसकोले द्वारा की गई। उनके द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि बाबा साहब के दिये गए तीन सूत्र शिक्षा, संगठन व संघर्ष को ध्यान में रखकर हमे समाज का आर्थिक, सामाजिक व राजनीतिक विकास करना है । अजाक्स महिला प्रकोष्ट की जिलाध्यक्ष श्रीमती सीमा निराला द्वारा शिक्षा पर अपनी बात रखते हुए कहा कि महिलाओं का शिक्षित होना जरूरी है जब वह शिक्षित व सुसंस्कारित होंगी तो समाज का विकास स्वतः ही हो जाएगा । वही कतिया समाज के प्रदेश अध्य्क्ष महेश कुल्हारे द्वारा सामाजिक एकता, संगठन के सुंदरलाल खडसे सहित अन्य वक्ताओं द्वारा  बाबा साहब के आदर्शों पर चलकर सामाजिक एकता व उत्थान की बात कही । 

कार्यक्रम पश्चात अम्बेडकर चौक पहुँचकर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया । इस अवसर पर अजाक्स के जिला संरक्षक पी.सी. पोर्ते, जी.आर. चौरसिया, आकाश जिलाध्यक्ष राजकुमार मसकोले, टी.आर. चोरे, भुजराम बछानिया, पूनमचंद घाटे, सुनील चोरे,  दुर्गाप्रसाद उमरिया,नाजी के संभागीय अध्यक्ष राहुल पवारे, आदिवासी छात्र संगठन के जिलाध्यक्ष लोकेश कलमे, ज्योति परते, अनिता पेंदराम, पवन विरहा,अशोक करोचि, सुनील उइके, संतोष नागवे, रामसिंह उमरिया, अर्जुन हुरमाले, गौरीशंकर एवने, प्रभुदयाल उमरिया, राजेश कलम सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे।

Scroll to Top