कांग्रेस की सरकार बनते ही कराई जाएगी जातिगत जनगणना, पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया वादा

कांग्रेस की सरकार बनते ही कराई जाएगी जातिगत जनगणना, पूर्व सीएम कमलनाथ ने किया वादा

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल। बिहार में जातिगत जनगणना लागू होने के बाद यह अब चुनावी मुद्दाबनता दिखाई दे रहा है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी इसे लेकर छत्तीसगढ़ में बयान दे चुके हैं. वहीं अब मध्यप्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए यह दावा किया है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना होगी.

IMG 20231003 100218

हमारे नेता राहुल गांधी ने समाज के वंचित तबके का जो मुद्दा उठाया है, वह सामाजिक न्याय की कसौटी है. कांग्रेस पार्टी जातिगत जनगणना के लिए प्रतिबद्ध है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनते ही जातिगत जनगणना कराई जाएगी और समाज के हर वर्ग को शासन और प्रशासन दोनों में न्यायोचित हिस्सेदारी दी जाएगी.कांग्रेस पार्टी सदैव से सामाजिक न्याय के साथ खड़ी रही है. मध्य प्रदेश में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण देने का फैसला भी कांग्रेस की सरकार ने किया था, जिसे भाजपा ने षडयंत्र पूर्वक खत्म कर दिया .

गौरतलब है की, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कहा था कि जातिगत जनगणना यानी कास्ट सेंसस हिंदुस्तान का एक्स-रे है. इससे पता लग जाएगा कि देश में OBC, आदिवासी और सामान्य वर्ग के कितने लोग हैं. एक बार आंकड़ा आ जाएगा तो देश सबको लेकर आगे चल पाएगा. OBC महिलाओं को भागीदारी देनी है. सबको भागीदारी देनी है तो जातिगत जनगणना करानी होगी.

Scroll to Top