भाजपा सरकार की रीती नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली

भाजपा सरकार की रीती नीतियों के खिलाफ कांग्रेस ने निकाली आक्रोश रैली 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

टिमरनी । किसानों के साथ मध्य प्रदेश की सरकार के द्वारा किए जा रहे हैं भेदभाव से नाराजगी व्यक्त करते हुए विधानसभा स्तर पर कांग्रेस संगठन ने टिमरनी नगर के प्राचीन शंकर मंदिर परिसर में सभा आयोजित की ,वहां से नगर में पैदल रैली निकालते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। 

IMG 20231003 WA0048

ज्ञापन के माध्यम से 6 सूत्रीय मांगे शासन प्रशासन से कांग्रेस ने रखी ।प्राकृतिक प्रकोप के चलते सोयाबीन की फसल नष्ट हुई है जिसका शीघ्र सर्वे कराकर उचित मुआवजा राशि दी जाए ,साथ ही बीमा राशि भी किसानों के खाते में जल्द से जल्द डाली जाए। गैर आवासीय लोगो असदिवासियो को पट्टे दिए जाएं ,मुआवजा दिया जाए साथ ही फसल प्रभावित किसानों के बिजली बिल भी माफ किया जाए इस दौरान किसान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष अभिजीत शाह , पूर्व विधायक आर के दोगने, जिला अध्यक्ष ओम पटेल सभा के दौरान भाजपा सरकार पर जम कर बरसे, सैकड़ो की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ आदिवासी अंचलों से किसान कांग्रेस की रैली में पहुंचे।

Aaj%20Ka%20Suvichar103~405

Scroll to Top