अवैध शराब बेचने से मना करना युवक की मौत का कारण बन गया

अवैध शराब बेचने से मना करना युवक की मौत का कारण बन गया

पिटने वाले के खिलाफ ही पुलिस ने बनाया केस, डिप्रेशन में आकर युवक ने फांसी लगाकर दे दी जान

मानव अधिकार आयोग ने कहा – एसपी सागर तीन सप्ताह में दें जवाब

लोकमतचक्र.कॉम।

सागर : जिले की थाना गौरझामर पुलिस का एक कारनामा सामने आया है। जिस युवक के साथ अवैध शराब बेचने वालों ने मारपीट की थी, पुलिस ने उसी के खिलाफ एफआईआर लिख ली। एक महीने से आरोपी उसे बेहद परेशान करते रहे। जिससे बीते सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना से पुलिस के खिलाफ ग्रामीणों में आक्रोश था। परिजनों ने मंगलवार को सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। लोगों ने मारपीट करने वाले व लापरवाह पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। इसके बाद मारपीट करने वालों के खिलाफ केस दर्ज हुआ। 

AVvXsEiBVD6SG V 431tKggndSSbweEZ1fpXfdc046 vxnT3dYupnIyuoPcMil7Wmfd1vZtOXUZEe4WR2EmR9b7mmkiGWhSA4APROWiwF LbzUm6Rqfj Na0dGnYIVYxjDxQABmphQokEunh1CVDDTRlysMaG

एडिशनल एसपी सागर ने बताया कि एकतरफा एफआईआर के मामले में एसडीओपी देवरी को जांच सौंपी गई। पुलिस के अनुसार गौरझामर निवासी 29 वर्षीय पवन पिता श्री अनिल जैन सोमवार की रात खाना खाकर सोने के लिये गया था। इसी दौरान उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने सागर-नरसिंहपुर हाईवे पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों का आरोप है कि पवन से मारपीट की गई थी, लेकिन पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की। आरोपियों के साथ इस मामले में लापरवाह पुलिसकर्मिंयों पर भी कार्रवाई हो। प्रदर्शन के बाद पुलिस ने मृतक के मामा शैलेन्द्र जैन की शिकायत पर मारपीट करने वाले सौरभ पटेल, सचिन शर्मा, आकाश पटेल, सब्बू लोधी, अर्जुन लोधी के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इसके बाद चक्काजाम समाप्त हुआ।

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के माननीय अध्यक्ष न्यायमूर्ति श्री नरेन्द्र कुमार जैन ने पुलिस अधीक्षक, सागर से तीन सप्ताह में जवाब मांगा है।

Scroll to Top