लोकायुक्त ने सरपंच को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

लोकायुक्त ने सरपंच को 80 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा

transport officer arrested for taking bribe 1649336497


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

इंदौर । लोकायुक्त इंदौर के डीएसपी प्रवीण सिंह बघेल की टीम ने सिंहासा गांव के सरपंच नारायण सिंह को 80 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों पकड़ा है । आवेदक सिंहासा गांव में बनी खदान में मछली पालन का काम करता है । सरपंच उसी एवज में उससे ढाई लाख रुपए साल की मांग कर रहा था । फरियादी के अनुसार अब तक वो एक लाख रुपए साल देता था इस बार सरपंच ने ढाई लाख रुपए साल मांगने लगा । आज 80 हजार रुपए देते सरपंच नारायण को लोकायुक्त ने पकड़ा है और इसे चंदननगर पुलिस के हवाले किया है । लोकायुक्त पुलिस द्वारा कार्यवाही की जा रही है ।

1696347290 picsay

Scroll to Top