अब जाति प्रमाण-पत्र के लिए समग्र आइडी जरूरी

Jati Praman Patra Madhya Pradesh




अब जाति प्रमाण-पत्र के लिए समग्र आइडी जरूरी 

लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

भोपाल । लोक सेवा गारंटी केंद्र में जाति प्रमाण-पत्र के लिए आवेदक करने जा रहे हैं तो अपनी या परिवार में किसी की समग्र आइडी साथ में ले जाएं। गारंटी केंद्र पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति पिछड़ा वर्ग, विमुक्त, घुमक्कड़ व अर्द्ध घुमक्कड़ के मैन्युअल जाति के आवेदन पर समग्र आइडी अनिवार्य की गई है। इस दस्तावेज के न होने से कई लोगों के आवेदन निरस्त भी हो रहे हैं । लोकसेवा प्रबंधक ने इसको लेकर लोगों से अपील भी की है।

1 20231004 180633 0000

दरअसल फर्जी जाति प्रमाण पत्र की शिकायतों पर रोक लगाने के लिए यह व्यवस्था की गई है। नौकरी, एडमिशन और चुनाव के लिए जाति प्रमाण पत्रों की जांच में कई बार विवाद होते हैं। दरअसल, आवेदक की जाति पिता की जाति के आधार पर तय होती है और समग्र आईडी में पिता का जिक्र होता है।इस वजह से समग्र आईडी को जरूरी किया गया है। समग्र आईडी नगर निगम के वार्ड कार्यालय से बनवाया जा सकता है। हर राज्य में अजा, जजा और पिछड़ा वर्ग जातियों की सूची में अंतर है। कई लोग अन्य प्रांतों के जाति प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश में पेश करते हैं। समग्र आईडी के आधार पर जाति प्रमाण पत्र बनाने से यह समस्या हल होने की संभावना है।

Scroll to Top