प्रशासन ने की करवाई, दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुलडोज़र चलाकर हटाया अवैध अतिक्रमण

प्रशासन ने की करवाई, दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुलडोज़र चलाकर हटाया अवैध अतिक्रमण

IMG 20231011 095736

लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा। नगर की बेटी को न्याय दिलाने मंगलवार से सड़कों पर आये सर्वे हिंदू समाज ओर संगठनों के द्वारा आज दूसरे दिन भी हरदा बंद के आव्हान पर अंततः प्रशासन ने की करवाई करते हुए  भारी पुलिस बल की उपस्थित में दुष्कर्म के आरोपी के घर पर बुलडोज़र चलाकर अवैध अतिक्रमण हटाया जा रहा है ।

यह है मामला 

गत 6 अक्टूबर की रात करीब पौने 8 बजे हरदा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से कुछ दूरी पर एक युवती ने खंडवा की ओर जा रही उद्योगनगरी एक्सप्रेस के सामने आकर खुदकुशी की थी। पुलिस को मृतिका के पास से मोबाइल फोन, स्कूटी की चाबी और पर्स मिला था। मृतिका मेहंदी लगाने का कार्य करती थी और घर से भी यही कहकर गई थी। मामले में युवती का सुसाइड नोट सामने आने पर मृतका के साथ आरोपी साजिद अंसारी द्वारा शादी का झांसा देकर प्रेम में फंसाने और रेप कर उसका विडियो बनाकर उसे ब्लैक मेल कर रूपये ऐंठने, दूसरी बार रूपये ना देने पर गैंगरेप कर उसका विडियो वायरल करने ओर हिन्दू धर्म के बारे में अपमानजनक बाते करने करने का खुलासा होने पर सर्व हिंदू समाज में रोष है।घटना के विरोध में संगठन व्दारा घंटाघर चौक पर नारेबाजी करते हुए बंद का आह्वान किया है। सर्व हिंदू समाज द्वारा इसै लव जिहाद का मामले मानते हुए आरोपी ओर उसके सहयोगियों पर कठोर कार्यवाही करने की मांग कि गई है । 

Scroll to Top