जिले की सीमा पर एसएसटी ने तीन लाख रुपये किए जप्त, जप्त राशि के कागजात नहीं दिखा पाया व्यापारी

जिले की सीमा पर एसएसटी ने तीन लाख रुपये किए जप्त, जप्त राशि के कागजात नहीं दिखा पाया व्यापारी 

FB IMG 1698329765353


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । विधानसभा चुनाव आचार संहिता के चलते जिले की सीमाओं पर की जा रही गहन चैकिंग सै जहां अवैध गतिविधियों की रोकथाम हो रही है वहीं अवैधानिक लैन दैन का भी खुलासा हो रहा है। स्थैतिक निगरानी दल के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेंट होमगार्ड मयंक जैन ने बताया कि जिले की सीमाओं पर जांच चौकी स्थापित कर वाहनों की रात दिन लगातार जांच की जा रही है। 

IMG 20231013 121309

उन्होने बताया कि गुरूवार को चेक पोस्ट हंडिया द्वारा इंडिगो कार एमपी 09 सीपी 0387 को चेकिंग दोरान चेक करने पर टायर व्यापारी सुनील मितल निवासी धार से 3 लाख रुपये जप्त किये गये। रुपयो के बारे मे कोई भी कागजात पेश नही किये एसएसटी प्रभारी महेंद्र लवंशी एवं एएसआई सुभाष पवार, हेड कांस्टेबल 47 तारीख खांन, कांस्टेबल नवीन चौरे उपस्थित रहे। इससे पूर्व बुधवार रात्रि में देवास की तरफ से आ रहे गणेश पिता देवलाल  निवासी मालपौन जिला हरदा से वाहन चेकिंग के दौरान 75 हजार रुपए की राशि प्राप्त हुई। जिसके संबंध में एसएसटी हंडिया दल प्रभारी द्वारा पूछताछ की गई किंतु मौके पर संबंधित व्यक्ति द्वारा कोई दस्तावेज नगदी के संबंध में नहीं बताए जाने से 75 हजार रूपये की राशि जब्त कर कोषालय में जमा करा दी गई।

Scroll to Top