4 फरार अभियुक्तों को 20 नवम्बर को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश

4 फरार अभियुक्तों को 20 नवम्बर को न्यायालय में हाजिर होने के निर्देश

high court 1649935149


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा। जिला अभियोजन अधिकारी ने बताया कि न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एस.के. भदकारिया के न्यायालय द्वारा जारी वारंट की तामील से बचने के लिये अभियुक्त दीपक पिता तुफानसिंह कोरकू निवासी बरमलाय, दिनेश पिता बिश्राम कोरकू निवासी बरमलाय, हीरा उर्फ गणेश पिता बिश्राम कोरकू निवासी बरमलाय थाना किल्लोद तहसील हरसूद जिला खण्डवा तथा अभियुक्त आशाराम पिता छन्नू कोरकू निवासी डोमरी तहसील हंडिया अपने आप को छिपा रहे हैं।

IMG 20231031 WA0069

 इन अभियुक्तों को दिनांक 20 नवम्बर को न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एस.के. भदकारिया के न्यायालय में उपस्थित होकर परिवाद का उत्तर देने के निर्देश दिये गये है।

IMG 20231029 WA0091

Scroll to Top