पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 अपराधों में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 35 अपराधों में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा

लोकमतचक्र.कॉम।

हरदा : जिले की सिराली पुलिस ने लंबे समय बाद बड़ी कार्यवाही की है। जिसके चलते 35 अपराधों में वांछित 10 हजार रुपये का इनामी कुख्यात बदमाश को हथियार के साथ पुलिस ने पकड़ा है। कुख्यात बदमाश की पूरे क्षेत्र में दहशत थी 16 माह से 3 केस में फरार चल रहे 10 हजार का इनाम भी था। 

IMG 20210807 193008


पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरोपी मो , फारूख पिता जमात अली जाति मुसलमान उम्र 35 साल निवासी भटपुर जिला हरदा सिराली के अपराध क्र 93/2021 धारा 294,323,506,34 भादवि , अपराध क्र 12572021 धारा 294,323,506,34 भादवि मे विगत 06 माह से फरार चल रहा था। जिसकी गिरफ्तारी हेतु काफी प्रयास किये गये आरोपी कि गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय जिला हरदा व्दारा ईनाम की उद्दघोषणा की गई है एंव थाना छापीवड का अपराध क्रमाक 131/2020 धारा 294,323,506,342,376 ( 2 ) एन भादवि 3 ( 2 ) , ( Va ) एम सी एस टी एक्ट 5 एल / 6 पोस्को एक्ट में विगत 16 माह से फरार चल रहा था तथा आरोपी के खिलाफ जिला हरदा अन्तर्गत तथा हरदा के समीवर्ती जिलो मे आरोपी के खिलाफ, हत्या हत्या का प्रयास लूट, चोरी, नकवजनी अडीबाजी मारपीट, अवैध हथियार रखने के पूर्व से 35 अपराध दर्ज है। जिसमे थाना सिराली के 02 अपराध एंव थाना छीपावड के 01 अपराध में फरार चल रहा था।

Scroll to Top