बुजुर्ग महिला पर मूसली से किया हमला : दो माह पहले जहां पुताई की, उसी घर को लूटने पहुंचा

बुजुर्ग महिला पर मूसली से किया हमला : दो माह पहले जहां पुताई की, उसी घर को लूटने पहुंचा

IMG 20221123 192045


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

जयपुर । प्रताप नगर में गुरुवार दिन दहाड़े घर में घुसे दो युवकों ने एक वृद्धा पर मूसली से सिर में वार कर लूट का प्रयास किया। वारदात के समय ही वृद्धा के पति घर पर आ गए तो उन्हें देख हमलावर भाग छूटे। पति ने पीछा कर लोगों की मदद से एक हमलावर को पकड़ लिया।

पुलिस ने बताया कि गलता गेट निवासी सलीम को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो माह पहले प्रताप नगर सेक्टर 17 निवासी प्रकांत त्यागी के घर रंगाई पुताई का काम करके गया था। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि एक साथी के साथ प्रकांत त्यागी के पर पहुंचा यहां पर उनकी पत्नी रमा अकेली थी। साथी को घर के बाहर निगरानी रखने के लिए खड़ा कर दिया था और वह घर में घुसकर अंदर से गेट बंद कर रमा से 20 हजार रुपए मांगे। रमा ने रुपए नहीं होना बताया तो आरोपी ने मारपीट करते हुए अदरक कूटने वाली छोटी मूसली से रमा के सिर पर वार कर दिया।

पता था महिला अकेली रहती है

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि आर्थिक तंगी चल रही थी। उसे पता था कि रमा दिन में अकेली रहती है। इसलिए लूट की नियत से मसूली लेकर उसके घर पहुंचे थे।

Scroll to Top