हरदा जिले की चेक पोस्टों पर अब तक 28 लाख रूपये से अधिक नगदी जप्त

हरदा जिले की चेक पोस्टों पर अब तक 28 लाख रूपये से अधिक नगदी जप्त

FB IMG 1698932811198


लोकमतचक्र डॉट कॉम।

हरदा।  विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुए जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में चेकपोस्ट स्थापित कर वहां स्थैतिक निगरानी दल तैनात किये गये है। ये दल अन्य जिलों से आने जाने वाले वाहनों व यात्रियों की चेकिंग करते है तथा अवैध रूप से ले जा रही नगद राशि व अन्य आपत्तिजनक सामग्री जप्त करते है। जिले में अब तक विभिन्न चेक पोस्टों पर 28 लाख 27 हजार 910 रूपये नगद जप्त किये जा चुके है, जिसमें हरदा विधानसभा क्षेत्र में 14.91 लाख तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 13.37 लाख रूपये शामिल है। इसी तरह अब तक विभिन्न चेक पोस्टों पर 12402 लीटर शराब जप्त की गई है, जिसकी कुल किमत 15.06 लाख रूपये है इसमें हरदा विधानसभा क्षेत्र में 7864 लीटर तथा टिमरनी विधानसभा क्षेत्र में 4537 लीटर शराब शामिल है। इसके अलावा लगभग 7.15 लाख रूपये लागत के 3738 कपड़े जप्त किये जा चुके है।

IMG 20231031 WA0069

Scroll to Top