कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर हम्मालो और गल्ला व्यापारियों मैं हुई सुलाह, हम्मालों की हड़ताल हुई समाप्त

कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर हम्मालो और गल्ला व्यापारियों मैं हुई सुलाह, हम्मालों की हड़ताल हुई समाप्त 

20210424 130813 compress31


लोकमतचक्र डॉट कॉम। 

हरदा । कृषि मंत्री कमल पटेल के निर्देश पर हम्मालो और गल्ला व्यापारियों मैं सुलाह होने से हम्मालों की हड़ताल समाप्त हो गई है । अब किसान बंधु अपनी उपज बेचने मंडी ला सकते है । कृषि मंत्री म०प्र० शासन कमल पटेल के निर्देशानुसार आज दिनांक 11.11.2022 को मंडी कार्यालय हरदा में मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा ग्रेन मर्चेन्ट एसोसियेशन एवं तवा हम्माल मजदूर पंचायत समिति हरदा की बैठक आयोजित की गई। जिसमे आपसी सहमति से हम्माल एवं तुलावटियों द्वारा की जारी हड़ताल समाप्त किये जाने की घोषणा की गई । मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव द्वारा कृषक बंधुओं से निवेदन किया है कि वे अपनी कृषि उपज दिनांक 14.11.2022 दिन सोमवार से मण्डी प्रांगण में विक्रय हेतु लाये।

1665066717 picsay

Scroll to Top