हाइवे पर दर्दनाक हादसा, टू-व्हीलर ओर फोर व्हीलर में जोरदार भिड़ंत, दो बच्चों की मौत तीन हुए गंभीर घायल

हाइवे पर दर्दनाक हादसा, टू-व्हीलर ओर फोर व्हीलर में जोरदार भिड़ंत, दो बच्चों की मौत तीन हुए गंभीर घायल 

IMG 20231206 162327


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । आज दोपहर ढाई बजे के लगभग टिमरनी तहसील अंतर्गत सोडलपुर टेमागांव के पास एक टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मोटरसाइकिल पर बैठे दो बच्चो की मौके पर ही मौत हो गई वहीं तीन अन्य घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। घटना की जानकारी लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की बाइक पर पांच लोग बैठे हुए थे, जिसमे दो बच्चे थे। उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। वही फोर व्हीलर वाहन और टू व्हीलर वाहन के आगे के परखच्चे उड़ गए। फोर व्हीलर वाहन हरदा के पालीवाल ब्रदर्स का है। बाइक सवार आदिवासी बैतूल जिले के है, जो हरदा जिले में ही किसी किसान के यहां मजदूरी करते है।

Scroll to Top