किसान के खेत में कीटनाशक मिला पानी पीने से 31 मजदूर हुए बीमार, दो की हालत गम्भीर

किसान के खेत में कीटनाशक मिला पानी पीने से 31 मजदूर हुए बीमार, दो की हालत गम्भीर

IMG 20231216 WA0051


लोकमतचक्र डॉट कॉम।  

हरदा । जिले के रहटगांव थाना क्षेत्र के ग्राम खमगांव में सुहाग सिंह राजपूत के खेत मे ग्राम केलझिरी से 31 मजदूर खेत निंदाई के लिए आए थे आज दोपहर में मजदूरों के लिए किसान ने अपने घर से तीन कुप्पे पीने का पानी पहुंचाया जिसमें से एक कुप्पे का पानी पीने से सभी मजदूरों की हालत खराब हुई उन्हें उल्टी दस्त चक्कर घबराहट शुरू हो गए। खेत मालिक किसान ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से सभी मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य लेकर आया। सभी का प्राथमिक उपचार कर दवाई दी गई इस दौरान दो मजदूर महिला संजू बाई 25 साल, सरस्वती बाई 40 साल को गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया ।

IMG 20231214 WA0016

प्राप्त जानकारी के अनुसार किसान ने कीटनाशक उपयोग में लिए गए कुप्पे को बगैर धोए साफ किये उसी में मजदूरों के लिए पीने का पानी अपने घर से पहुंचाया जिससे यह घटना हुई ।मौके पर पहुंची टिमरनी पुलिस ने सभी मजदूरों के बयान लिए इस दौरान सभी मजदूर जिनमें अधिकांश महिलाएं थी घबराई हुई दिखाई दी।सन्दीप अग्रवाल की रिपोर्ट

Scroll to Top